मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर दिग्गज अभिनेता प्राण को बधाई दी है। बिग बी ने उनके साथ जंजीर, डॉन और अमर अकबर एंथोनी जैसी फिल्मों में काम किया है।प्राण (93) को कल 2012 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया। बच्चन ने अपने पूर्व सहयोगी और मित्र को बधाई देने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल किया।बिग…
मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर दिग्गज अभिनेता प्राण को बधाई दी है। बिग बी ने उनके साथ जंजीर, डॉन और अमर अकबर एंथोनी जैसी फिल्मों में काम किया है।प्राण (93) को कल 2012 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया। बच्चन ने अपने पूर्व सहयोगी और मित्र को बधाई देने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल किया।बिग बी ने फेसबुक पर लिखा, प्राण साहेब को प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिए जाने की घोषण हुई है, वह सही में हकदार हैं, एक सच्चे सज्जन और एक महान मित्र…निरंतर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना और बहुत बहुत बधाई।उन्होंने आगे लिखा, प्राण साहेब और मैंने कई फिल्मों में एक साथ काम किया,वह सेट पर एक अच्छे सहकर्मी, अनुशासित, समय के पाबंद और काफी पेशेवर होते थे।भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के के नाम पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार तीन मई को प्राण को दिया जाएगा। प्राण हाल में खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में थे । अभिनय में अपने छह दशक के शानदार करियर के बाद उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया था । उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया।