दिलीप कुमार ‌से मिलने पहुंचे अमिताभ

0

अभिनेता अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। अब दिलीप कुमार की हालत अच्छी है। 

दिलीप कुमार जब तक आईसीयू में थे तब तक उनके परिवार के अलावा उनसे मिलने की इजाज़त किसी को नहीं थी। लेकिन आईसीयू से बाहर आते ही अमिताभ बच्चन ने उनसे मुलाकात की। 

मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती दिलीप कुमार की हालत में लगातार सुधार आ रहा है।अब उन्हें आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है।जैसे ही दिलीप साहब को आईसीयू से बाहर लाया गया, बस पहुंच गए अमिताभ बच्चन उनसे मिलने। अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार के घनिष्ठ पारिवारिक संबंध हैं। 

इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन भी दिलीप कुमार को अपना आइडल भी मानते हैं। अस्पताल में दिलीप साहब की देख-रेख उनकी पत्नी सायरा बानो कर रही हैं।