दोस्‍ती नहीं पैसे के लिए साथ आई जूही और माधुरी

0

फिल्‍म गुलाबी गैंग में अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला और माधुरी दीक्षित पहली बार एक साथ आएंगी। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों की दोस्‍ती के कारण यह हुआ लेकिन इसके पीछे का सच कुछ और ही है।खबरों की मानें तो बॉलीवुड में फिर से वापसी के लिए दोनों ने दोस्‍ती नहीं पैसे को तव्‍वजों दी हैं। दोनों के पास कोई ज्‍यादा काम नहीं है और ऐसे मे… दोस्‍ती नहीं पैसे के लिए साथ आई जूही और माधुरी

फिल्‍म गुलाबी गैंग में अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला और माधुरी दीक्षित पहली बार एक साथ आएंगी। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों की दोस्‍ती के कारण यह हुआ लेकिन इसके पीछे का सच कुछ और ही है।खबरों की मानें तो बॉलीवुड में फिर से वापसी के लिए दोनों ने दोस्‍ती नहीं पैसे को तव्‍वजों दी हैं। दोनों के पास कोई ज्‍यादा काम नहीं है और ऐसे में जब घर पर बैठे इन दोनों सितारों को मन मांगे पैसे मिल रहे हैं तो वह दुश्‍मनी भुलाकर साथ काम करने को तैयार हैं।कभी जूही और माधुरी अपने जमाने की सबसे बड़ी अभिनेत्री थी। दोनों के पास इतना ज्‍यादा काम था कि वह एक दूसरे से बात भी नहीं करती थी। एक इंटरव्‍यू में जूही ने बताया कि वह दोनों अपने कैरियर को लेकर इतनी डरी हुई थी कि एक-दूसरे से बात भी नहीं करती थी। यहीं नहीं अगर यह दोनों किसी पार्टी में भी मिलती थी तो सिर्फ साधारण ही हैलो करके निकल जाती थी लेकिन अब परिस्‍थितियां बदल गई हैं।दोनों के पास काम नहीं है और ऐसे में एक-दूसरे के साथ काम करने का ऑफर मिला तो इन्‍होंने इसके लिए मना भी नहीं किया। खैर अब यह दोनों कुछ भी कहें लेकिन यह सच है कि बॉलीवुड में पैसे के लिए दुश्‍मनों को दोस्‍त बनने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगता है।