40 वर्षीय फिल्मी कॅरियर में पहली बार हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ में नजर आने वाले अमिताभ बच्चन इस फिल्म में अपनी भूमिका को हॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरूआत के रूप में नहीं देखते लेकिन अगर उन्हें भविष्य में कोई रोमांचक भूमिका मिलती है तो वे उसे करने से परहेज नहीं करेंगे।
बकौल बच्चन, मैं इसे हॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरूआत के तौर पर नहीं देखता…
40 वर्षीय फिल्मी कॅरियर में पहली बार हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ में नजर आने वाले अमिताभ बच्चन इस फिल्म में अपनी भूमिका को हॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरूआत के रूप में नहीं देखते लेकिन अगर उन्हें भविष्य में कोई रोमांचक भूमिका मिलती है तो वे उसे करने से परहेज नहीं करेंगे।
बकौल बच्चन, मैं इसे हॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरूआत के तौर पर नहीं देखता। यह महज एक दोस्ताना भूमिका है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। इसमें गैट्सबाय और उसके दोस्त के साथ एक छोटी सी भूमिका है। ये किरदार लियोनार्डो डीकैप्रियो और टॉबे मेगुइर ने निभाए हैं। मीयर वूल्फशीम का किरदार इस कहानी में गैट्सबाय के मार्गदर्शक है।
हॉलीवुड की और फिल्में करने के बारे में पूछे जाने पर बच्चन ने कहा, मैं नहीं जानता, अगर कोई प्रस्ताव आता है, जिसपर मुझे सोचना चाहिए तो मैं उसपर जरूर सोचूंगा।