बॉलीवुड ऐक्ट्रेस व अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर अपनी आने वाली फिल्म रांझना में कोलावरी के गायक धनुष के साथ दिखेंगी। सोनम कपूर का कहना है कि वह सात साल से बॉलीवुड में काम कर रही हैं लेकिन तमिल स्टार धनुष के सामने जीरो हैं। सोनम ने आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बनारस की एक छात्रा की भूमिका निभाई है जो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़…
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस व अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर अपनी आने वाली फिल्म रांझना में कोलावरी के गायक धनुष के साथ दिखेंगी। सोनम कपूर का कहना है कि वह सात साल से बॉलीवुड में काम कर रही हैं लेकिन तमिल स्टार धनुष के सामने जीरो हैं। सोनम ने आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बनारस की एक छात्रा की भूमिका निभाई है जो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ने दिल्ली जाती है।सोनम ने कहा, मैं अब भी नौसिखिया हूं और उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग में मेरी तुलना में कहीं ज्यादा वर्ष काम किया है। यह बालीवुड में उनकी पदार्पण फिल्म है लेकिन मैं उन्हें नवागंतुक नहीं कहूंगी। मुझे लगता है कि वह सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक हैं और वह निश्चित रूप से मुझसे ज्यादा बेहतर कलाकार हैं। मैं जब उनके साथ काम करती हूं तो नौसिखिया महसूस करती हूं।रांझना फिल्म 28 जून 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोनम ने वर्ष 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया के साथ अपना अभिनय करियर शुरू किया था। फिल्म ने बाक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन सोनम के अभिनय की उपस्थिति दर्ज हुई।