कुछ दिनों पहले ही मां बनीं पॉप सिंगर शकीरा को याद है कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तो बहुत ज्यादा कॉन्शनेस के चक्कर में उनकी रातों की नींद ही उड़ गई थी, वह रातों तक ठीक से सो ही नहीं पाई थीं।
शकीरा को शायद ही कभी कोई लाइव कंसर्ट करने में डर लगा हो या उन्होंने रातों को जाग कर किसी कंसर्ट के लिए तैयारी की हो, लेकिन प्रेग्नेंसी ने उनके होश उड़ा दिए। डेली…
कुछ दिनों पहले ही मां बनीं पॉप सिंगर शकीरा को याद है कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तो बहुत ज्यादा कॉन्शनेस के चक्कर में उनकी रातों की नींद ही उड़ गई थी, वह रातों तक ठीक से सो ही नहीं पाई थीं।
शकीरा को शायद ही कभी कोई लाइव कंसर्ट करने में डर लगा हो या उन्होंने रातों को जाग कर किसी कंसर्ट के लिए तैयारी की हो, लेकिन प्रेग्नेंसी ने उनके होश उड़ा दिए। डेली स्टार की खबर में कहा गया है कि हिप्स डोंट लाई की हिटमेकर के अनुसार, ‘सेहत के प्रति खासी सजगता की वजह से वह इंटरनेट पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में घंटों सर्फ करती रहती थीं और कई बार तो पूरी रात इसी काम में बिता देती थीं।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए प्रेग्नेंसी का टाइम मुश्किल नहीं था क्योंकि न तो मुझे उल्टियां होती थीं और न ही अजीबोगरीब तरीके से मेरा वजन बढ़ा, न ही मैं बेहिसाब खाती
थी। लेकिन कुछ गलत न हो जाए, यह देखने के लिए मैंने इंटरनेट पर खूब समय बिताया और मेरी रातों की नींद इसी की भेंट चढ़ गई।’
अक्सर महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ ज्यादा ही कॉन्शस हो जाती है, उन्हें यह डर सताने लगता है कि हमारे गर्भ में पल रहे बच्चे को कुछ परेशानी न हो। दरअसल, हर महिला के लिए मां बनना जिंदगी का सबसे सुखद अनुभव होता है।