इसे किस्मत कहें या कुछ और क्योंकि पहले तो वह बॉलीवुड में आना ही नहीं चाहती थी लेकिन जब आई तो अपने साथ अपने पति को भी फिल्मों में लाने की तैयारी कर रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन की।
कुछ समय पहले भारत में आने से कतराने वाली सनी लियोन को संजय दत्त और सलमान खान ही बिग बॉस के जरिए छोटे पर्दे पर लेकर आए थ…
इसे किस्मत कहें या कुछ और क्योंकि पहले तो वह बॉलीवुड में आना ही नहीं चाहती थी लेकिन जब आई तो अपने साथ अपने पति को भी फिल्मों में लाने की तैयारी कर रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन की।
कुछ समय पहले भारत में आने से कतराने वाली सनी लियोन को संजय दत्त और सलमान खान ही बिग बॉस के जरिए छोटे पर्दे पर लेकर आए थे लेकिन उन्हें बॉलीवुड में एंट्री का श्रेय जाता है भट्ट कैंप को जिन्होंने सनी को अपनी फिल्म जिस्म-2 में लाकर दर्शकों को खूब उनके जिस्म के दर्शन कराए।
हालांकि इसके बाद एक पोर्न स्टार को बॉलीवुड में जगह बनाने में कोई ज्यादा समय नहीं लगा क्योंकि दर्शकों की डिमांड को देखते हुए निर्देशक भी उन्हें हाथों-हाथ लेने को तैयार हो गए। इसीलिए तो एकता कपूर भी उनकों लेकर रागिनी एमएमएस पार्ट 2 बनी रही है जबकि उनकी के कहने पर सनी ने शूट आउट एट वडाला में भी एक आइटम नंबर किया था।
खैर यह तो रही पहले की बात अब खबरें है कि निर्देशक कैजाद गुस्ताद सनी लियोन और उनके पति डेनियल बेवर को लेकर एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म बनाने वाले हैं। लेकिन इस फिल्म में इन दोनों के होने से एक बात तो पहले ही साफ हो गई है कि इसमें कॉमेडी हो या ना थ्रिलर भरपूर देखने को मिलेगा। खबरों की मानें तो कैजाद इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह को भी लेने का मन बना रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बात की अभी तक कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की है।