पाकिस्तानी अदाकारा मीशा शफी मशहूर धावक मिल्खा सिंह पर बन रही राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म भाग मिल्खा भाग से बॉलीवुड में दस्तक देने के लिए तैयार हैं।
मीरा नायर की द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट से फिल्म कैरियर शुरू करने वाली मॉडल-गायिका पहली बार फरहान अख्तर के साथ हिंदी फिल्म में दिखेंगी। फरहान इसमें मिल्खा सिंह का किरदार अदा कर रहे हैं। मीशा इसमें पेरिज…
पाकिस्तानी अदाकारा मीशा शफी मशहूर धावक मिल्खा सिंह पर बन रही राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म भाग मिल्खा भाग से बॉलीवुड में दस्तक देने के लिए तैयार हैं।
मीरा नायर की द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट से फिल्म कैरियर शुरू करने वाली मॉडल-गायिका पहली बार फरहान अख्तर के साथ हिंदी फिल्म में दिखेंगी। फरहान इसमें मिल्खा सिंह का किरदार अदा कर रहे हैं। मीशा इसमें पेरिजाद की भूमिका में दिखेंगी।
मीशा ने एक बयान में कहा, हमारी सांस्कृतिक धरोहर और कहानी काफी गहरे जुड़ाव वाली है और यहां बनने वाली फिल्मों से खुद को जोड़ पाना बिल्कुल सहज है।
गौरतलब है पाकिस्तान में बॉलीवुड का बड़ा दर्शक समूह है और भारत में पाकिस्तानी संगीत के काफी श्रोता हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच दूरियां मिट रही हैं। बॉलीवुड और पाकिस्तान का काफी पुराना संबंध है।