पापा अब भी फिल्मी कैरियर को लेकर हैं ऊर्जावान: रणबीर

0

अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उनके पिता ऋषि कपूर फिल्मों में काम करने को लेकर अब भी उत्साहित और ऊर्जावान हैं।

बकौल रणबीर, ऋषि कपूर मेरे पिता होने के अलवा सार्वजनिक संपत्ति हैं। वह लाजवाब अभिनेता हैं। वह मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं। फिल्मों में 30 वर्षों तक काम करने के बावजूद वह अब भी नए जैसे हैं और रोचक चरित्र भूमिकाएं निभा रहे हैं। वह जो भी भूमिका…

पापा अब भी फिल्मी कैरियर को लेकर हैं ऊर्जावान: रणबीर

अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उनके पिता ऋषि कपूर फिल्मों में काम करने को लेकर अब भी उत्साहित और ऊर्जावान हैं।

बकौल रणबीर, ऋषि कपूर मेरे पिता होने के अलवा सार्वजनिक संपत्ति हैं। वह लाजवाब अभिनेता हैं। वह मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं। फिल्मों में 30 वर्षों तक काम करने के बावजूद वह अब भी नए जैसे हैं और रोचक चरित्र भूमिकाएं निभा रहे हैं। वह जो भी भूमिका निभाते हैं, उन्हें वह पूरे जोश और ईमानदारी से करते हैं।

उन्होंने आगे कहा, मेरे पिता को फिल्मों में काम करने से बहुत खुशी मिलती है और यदि आपका काम के प्रति यह नज़रिया हो तो आप निश्चित ही सफल होंगे।

रणबीर ने औरंगज़ेब में अपने पिता के अभिनय की प्रशंसा करते हुए कहा, मैं फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ सुन रहा हूं। वह उम्दा अभिनेता हैं।

रणबीर ऋषि और अपनी पत्नी नीतू के साथ बेशर्म फिल्म में काम करेंगे। उन्होंने कहा, पहली बार मैं उनके साथ शूटिंग कर रहा हूं और यह अच्छा अनुभव है। यह परिवार के एक साथ होने जैसा है। मैं उन्हें देखकर काफी कुछ सीखा है।