पिता के किरदार में बंधकर नहीं रहना चाहता: ऋषि कपूर

0

अपने दशक के महान कलाकार रह चुके ऋषि कपूर का कहना है कि वह आज भी हर तरह की भूमिका निभाना पसंद करेंगे। वह सिर्फ एक पिता के किरदार तक सीमित नहीं रहना चाहते।

ऋषि कपूर का कहना है कि वह रंगीन भूमिकाओं को खूब अच्छी तरह निभा सकते हैं और आज भी वह किसी एक भूमिका में नहीं बंधना चाहते। ‘अग्निपथ’ के नए संस्करण में रउफ लाला के उनके किरदार ने सबको हैरत में डाल दिय…

पिता के किरदार में बंधकर नहीं रहना चाहता: ऋषि कपूर

अपने दशक के महान कलाकार रह चुके ऋषि कपूर का कहना है कि वह आज भी हर तरह की भूमिका निभाना पसंद करेंगे। वह सिर्फ एक पिता के किरदार तक सीमित नहीं रहना चाहते।

ऋषि कपूर का कहना है कि वह रंगीन भूमिकाओं को खूब अच्छी तरह निभा सकते हैं और आज भी वह किसी एक भूमिका में नहीं बंधना चाहते। ‘अग्निपथ’ के नए संस्करण में रउफ लाला के उनके किरदार ने सबको हैरत में डाल दिया था।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म औरंगजेब में भी ऋषि कपूर ने डीसीपी के किरदार से सबको चौंका दिया। ऋषि की तारीफ के सभी ने पुल बांधे।

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ‘दो दुनी चार’ में स्कूल शिक्षक संतोष दुग्गल की भूमिका कर चुके अभिनेता ने कहा, “अगर मैं किसी फिल्म में हूं, तब इसके निर्माता को इस बात का पूरा फायदा उठाना चाहिए ताकि मैं अभिनय कर सकूं और खुद को योग्य अभिनेता महसूस कर सकूं और मैं अच्छा अभिनय करना चाहूंगा। मैं उस तरह से चीजों की कल्पना कर सकूंगा।”