वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से जुड़े एक मामले में पांच साल की सजा पाए अभिनेता संजय दत्त के जेल जाने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में वे इन दिनों फिल्म पुलिसगिरी की शूटिंग पूरी करने में जोर-शोर से जुटे हुए हैं।इस फिल्म के निर्माता टीपी अग्रवाल ने बताया कि संजय दत्त इन दिनों पुलिसगिरी को पूरा करने में जुटे हुए हैं। अभी इस फिल…
वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से जुड़े एक मामले में पांच साल की सजा पाए अभिनेता संजय दत्त के जेल जाने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में वे इन दिनों फिल्म पुलिसगिरी की शूटिंग पूरी करने में जोर-शोर से जुटे हुए हैं।इस फिल्म के निर्माता टीपी अग्रवाल ने बताया कि संजय दत्त इन दिनों पुलिसगिरी को पूरा करने में जुटे हुए हैं। अभी इस फिल्म के क्लाइमैक्स का फिल्मांकन बचा हुआ है, जो कमालिस्तान स्टूडियों में चल रहा है। उन्होंने बताया, ‘फिल्म के एक एक्शन दृश्य का फिल्मांकन बाकी है। फिर हमें इस फिल्म की डबिंग भी करनी है। इन सब चीजों को पूरा करने में लगभग आठ से दस दिन लग जाएंगे।’पुलिसगिरी वर्ष 2003 में बनीं तमिल हिट फिल्म सामी का रीमेक है। हिंदी में बन रही इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण के मशहूर निर्देशक के एस रविकुमार कर रहे हैं। बॉलीवुड में यह उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म में 53 वर्षीय संजय दत्त उम्र में उनसे काफी छोटी प्राची देसाई के साथ दिखेंगे।