पॉर्न स्‍टार सनी लियोन ‘जिस्‍म’ के बाद दिखाएंगी एक्‍शन

0

सनी लियोन सिर्फ एक पॉर्न स्‍टार और ग्‍लैमर डॉल नहीं हैं, यह उन्‍होंने फिल्‍म ‘जिस्‍म-2’ में साबित कर दिया था। अब फिल्‍म ‘टीना एंड लोलो’ में सनी लियोन का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा। सनी के इस रूप को देख लोग हैरान रह जाएंगे।

डायरेक्‍टर देवांग ढोलकिया की फिल्म ‘टीना एंड लोलो’ में सनी एक्‍शन सीन्‍स करते हुए नजर आएंगी। फिल्‍म में सनी का कैरेक्‍टर कुछ…

सनी लियोन सिर्फ एक पॉर्न स्‍टार और ग्‍लैमर डॉल नहीं हैं, यह उन्‍होंने फिल्‍म ‘जिस्‍म-2’ में साबित कर दिया था। अब फिल्‍म ‘टीना एंड लोलो’ में सनी लियोन का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा। सनी के इस रूप को देख लोग हैरान रह जाएंगे।

डायरेक्‍टर देवांग ढोलकिया की फिल्म ‘टीना एंड लोलो’ में सनी एक्‍शन सीन्‍स करते हुए नजर आएंगी। फिल्‍म में सनी का कैरेक्‍टर कुछ ऐसा है कि उन्‍हें इसे निभाने के लिए एक्‍शन करना ही पड़ेगा। फिल्‍म में अपने कैरेक्‍टर को रियालिस्टिक बनाने के लिए सनी ने कमर भी कस ली है। इन दिनों सनी एक्‍शन सीन्‍स की ट्रेनिंग ले रही है। सनी का कहना है कि वह पर्दे पर अपने किरदार को सजीव करना चाहती हैं।

‘टीना एंड लोलो’ में सनी कितनी मेहतर कर रही हैं, यह उनके करीबी एक सूत्र ने बताया, ‘सनी  वाकई में हार्ड वर्क कर रही हैं। यह पूरी तरह एक्‍शन पैक्‍ड फिल्म है। हालांकि इसमें अलग तरह का एक्‍शन देखने को मिलेगा। इसलिए सनी को इसके लिए काफी हार्ड वर्क करना पड़ रहा है।’ फिल्म की जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाली है।  

बता दें कि सनी ने इंडिया में अपने करियर की शुरुआत रियालिटी शो ‘बिग बॉस-5’ से की थी। इस शो के दौरान ही उन्‍हें महेश भट्ट के द्वारा फिल्‍म ‘जिस्म-2’ का ऑफर मिला। ‘जिस्‍म-2’ में सनी ने काफी अच्‍छा काम किया था। सनी की नेक्‍स्‍ट फिल्म एकता कपूर प्रोड्यूस ‘रागिनी एमएमएस-2’ होगी। इसके अलावा सनी फिल्‍म ‘जैकपॉट’ में भी काम कर रही हैं।

बता दें कि सनी ने पूरे वर्ल्‍ड में बतौर पॉर्न स्‍टार अपनी इमेज बनाई है। लेकिन इंडिया में वह एक्‍सपोजर से परहेज कर रही हैं। उन्‍होंने साफ कर दिया है वह हिंदी फिल्‍मों में एक्टिंग करने आई हैं, जिस्‍म की नुमाइश करने नहीं।