डिजीटल एक्सपर्ट की रिपोर्ट के बाद आखिरकार मोना सिंह को राहत मिल गई है। एक्सपर्ट की मानें तो पिछले कई दिनों से इंटरनेट पर जो मोना सिंह का वीडियो छाया हुआ था वह उनका था ही नहीं।हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी अभिनेत्री का इस तरह का MMS सामने आया है। मोना से पहले प्रीति जिंटा, रिया सेन और रीमा सेन का सहित कई अभिनेत्रियों का अश्लील MMS इंटर…
डिजीटल एक्सपर्ट की रिपोर्ट के बाद आखिरकार मोना सिंह को राहत मिल गई है। एक्सपर्ट की मानें तो पिछले कई दिनों से इंटरनेट पर जो मोना सिंह का वीडियो छाया हुआ था वह उनका था ही नहीं।हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी अभिनेत्री का इस तरह का MMS सामने आया है। मोना से पहले प्रीति जिंटा, रिया सेन और रीमा सेन का सहित कई अभिनेत्रियों का अश्लील MMS इंटरनेट पर उपलब्ध है।मोना को जब इस MMS के बारे में पता चला तो उन्होंने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद जांच में पता चला कि किसी ने उस लड़की के चेहरे पर मोना का चेहरा चिपका दिया था।खैर खबरें तो यह भी थी कि मोना के ब्वॉयफ्रेंड विद्धूत की हाल में आने वाली फिल्म कमांडों के कारण इस तरह का प्रचार किया जा रहा है लेकिन इन दोनों ने इन सभी खबरों का खंड़न किया। कई मीडिया चैनलों ने चलाया कि मोना ने बिग बॉस में आने के लिए इस तरह का पब्लिसिटी फंड़ा अपनाया है लेकिन मोना ने कहा कि कोई भी लड़की अपने आप को सुर्खियों में रखने के लिए इस तरह की घिनौनी हरकत नहीं कर सकती।मोना सिंह को पहली बार लोगों ने घारावाहिक जस्सी जैसा कोई नहीं में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने आमिर खान की सुपर हिट फिल्म थ्री इडियट्स में करीना कपूर की बहन का किरदार भी निभाया था जिसकी काफी सराहना की गई थी। हाल ही में मोना एक क्या हुआ तेरा वादा नामक एक सीरियल में काम कर रही हैं।