फादर्स डे स्पेशल: शाहरूख खान हैं डैडी नंबर-1

0

यूं तो हर पिता ख़ास होता है लेकिन फादर्स डे पर हम आपको बताते हैं, कौन है सुपर डैडी नंबर-1

इस एक फील्ड में बादशाह शहंशाह पर भारी पड़े हैं। इंटरनेट पोल में उन्हें सबसे पॉप्युलर डैड चुना गया है। एक बेटी और एक बेटे के पिता शाहरुख़ को करीब 35 फीसदी लोगों ने सबसे अच्छा डैड माना। वहीं अमिताभ बच्चन को करीब 32 फीसदी लोगों ने सबसे बेहतर पिता बताया।

बेस्ट डैड क…

फादर्स डे स्पेशल: शाहरूख खान हैं डैडी नंबर-1

यूं तो हर पिता ख़ास होता है लेकिन फादर्स डे पर हम आपको बताते हैं, कौन है सुपर डैडी नंबर-1

इस एक फील्ड में बादशाह शहंशाह पर भारी पड़े हैं। इंटरनेट पोल में उन्हें सबसे पॉप्युलर डैड चुना गया है। एक बेटी और एक बेटे के पिता शाहरुख़ को करीब 35 फीसदी लोगों ने सबसे अच्छा डैड माना। वहीं अमिताभ बच्चन को करीब 32 फीसदी लोगों ने सबसे बेहतर पिता बताया।

बेस्ट डैड की रेस में तीसरा नंबर सचिन तेंदुलकर का है। उन्हें 19 फीसदी वोट मिले। हालांकि पिता-बेटी के रिश्ते में बिग बी सबसे आगे रहे।  उनकी बेटी श्वेता के बीच रिश्ते को सबसे अच्छा बाप-बेटी रिश्ता माना गया।

गुजरे जमाने के अभिनेता जीतेंद्र और उनकी बेटी एकता कपूर के रिश्ते को दूसरे नंबर पर रखा गया। तीसरे नंबर पर रहा अनिल कपूर और बेटी सोनम कपूर का रिश्ता।