फिर सिल्‍वर स्‍क्रीन पर नजर आएगी अभिषेक-करीना की जोड़ी!

0

अभिषेक बच्‍चन और करीना कपूर ने बॉलीवुड में डेब्‍यू एक साथ एक ही फिल्‍म ‘रिफ्यूजी’ से किया था। यह फिल्‍म तो बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ धमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अभिषेक और करीना के रूप में बॉलीवुड को दो नए सितारे जरूर मिल गए। अब एक बार फिर अभिषेक-करीना की जोड़ी सिल्‍वर स्‍क्रीन पर नजर आने वाली है।

अभिषेक और करीना फिल्‍ममेकर उमेश शुक्‍ला की फिल्‍म ‘मेरे अपने’…

फिर सिल्‍वर स्‍क्रीन पर नजर आएगी अभिषेक-करीना की जोड़ी!

अभिषेक बच्‍चन और करीना कपूर ने बॉलीवुड में डेब्‍यू एक साथ एक ही फिल्‍म ‘रिफ्यूजी’ से किया था। यह फिल्‍म तो बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ धमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अभिषेक और करीना के रूप में बॉलीवुड को दो नए सितारे जरूर मिल गए। अब एक बार फिर अभिषेक-करीना की जोड़ी सिल्‍वर स्‍क्रीन पर नजर आने वाली है।

अभिषेक और करीना फिल्‍ममेकर उमेश शुक्‍ला की फिल्‍म ‘मेरे अपने’ में एक बार फिर स्‍क्रीन शेयर करते हुए नजर आ सकते हैं। पचास प्रतिशत तो यह फाइनल हो गया है। पचास प्रतिशत इसलिए क्‍योंकि अभिषेक ने उमेश को इस फिल्‍म के लिए हां कर दी है, लेकिन करीना ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि करीना ने अभी इस फिल्‍म के लिए न नहीं किया है और उमेश को यकीन है कि वह मान जाएंगी।

सिल्‍वर स्‍क्रीन पर अभिषेक-करीना की जोड़ी दस साल पहले बड़जात्‍या की फिल्‍म ‘मैं प्रेम की दीवानी’ में नजर आई थी। इस फिल्‍म को भी बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खा रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिला था। इसके बाद करिश्‍मा से अभिषेक की सगाई कुछ निजी कारणों से टूट गई, तो अभिषेक-करीना की जोड़ी फिर कभी फिल्‍मी पर्दे पर नजर नहीं आई।

लेकिन अब अभिषेक, करिश्‍मा और करीना तीनों की शादी हो चुकी है। कुछ समय पहले ही करीना ने अपने ब्‍वायफ्रेंड सैफ अली खान से शादी रचाई है। इसलिए पुराने गिले-शिकवे दूर हो चुके हैं, सो लगता है कि करीना उमेश शुक्‍ला की फिल्‍म के लिए हां कर देंगी।