फिल्म की शूटिंग पर लौटीं प्रियंका

0

अपने पिता की मौत के सप्ताह बाद ही प्रियंका चोपडा फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हो गयी हैं। शूटिंग में लौटने से अब प्रियंका चोपड़ा की फिल्में लेट नहीं होंगी। प्रियंका चोपड़ा के बारे में सभी जानते हैं कि वे कितनी प्रोफेशनल हैं। कभी भी उनकी वजह से फिल्म लटकने या लेट होने की खबरें नहीं आईं। एक बार फिर पीसी ने प्रोफेशनल होने का एक अनूठा उदाहरण पेश किया है। 

उनके पिता डॉ. अशोक चोपड़ा को गुजरे अभी हफ्ताभर भी नहीं बीता है कि वे अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हो चुकी हैं। बीते सोमवार उनके पिता का निधन हुआ था और बुधवार की शाम प्रियंका मैरी कॉम की जीवनी पर बननेवाली फिल्म के लिए वर्कआउट कर रही थीं। 
सब जानते हैं कि प्रियंका अपने पिता को बहुत ज्यादा प्यार करती थीं और उनके लिए पिता न रहना जिंदगी की सबसे बड़ी क्षति है, बावजूद इसके उन्होंने अपना गम भुलाने के लिए काम में व्यस्त रहना सही समझा। 

सूत्रों के मुताबिक अब पीसी अपने आपको काम में इतना ज्यादा व्यस्त रखना चाहती हैं कि उन्हें पिता की कम से कम याद आए। यही वजह है कि प्रियंका ने मैरी कॉम वाली फिल्म के लिए जिम में जाना भी शुरू कर दिया है। 

यूं फिल्म के प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली ने उनसे कहा था कि वे कुछ दिन अपने घर में रहें। वे अपनी फिल्म की शूटिंग थोड़ी आगे बढ़ा लेते हैं। लेकिन पीसी ने भंसाली से कह दिया कि वे तय तारीख को ही शूटिंग शुरू करेंगी। सो, अब खबर है कि भंसाली अगले सप्ताह ही इस फिल्म की शूटिंग प्रारंभ करने जा रहे हैं।