सन्नी देओल की फिल्म बॉर्डर तो सबको याद होगी ही, अगर याद नहीं है तो आप फिर से उन यादों को ताजा कर सकेंगे। जी हां, बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर जे पी दत्ता फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।
1997 में जेपी दत्ता ने देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्म बॉर्डर बनाई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब दत्ता जी इसी फिल्म का सीक्वल बनाने का विचार बना चुके…
सन्नी देओल की फिल्म बॉर्डर तो सबको याद होगी ही, अगर याद नहीं है तो आप फिर से उन यादों को ताजा कर सकेंगे। जी हां, बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर जे पी दत्ता फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।
1997 में जेपी दत्ता ने देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्म बॉर्डर बनाई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब दत्ता जी इसी फिल्म का सीक्वल बनाने का विचार बना चुके हैं। इस फिल्म में सन्नी देओल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। कंपनी के प्रवकता ने कहा कि हम खुश है कि सन्नी हमारी फिल्म में काम कर रहे हैं।
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि अभी फिल्म की और कास्ट एंड क्रू फाइनल नहीं हुई है। जैसे ही सब कुछ फाइनल हो जाएगा फिल्म का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1997 मे प्रदर्शित जे.पी.दत्ता की फिल्म में सन्नी देओल, जैकी श्रौफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, राखी, पूजा भट्ट जैसे कई सितारों ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इस फिल्म का यह गीत ‘संदेशे आते हैं’ श्रोताओं के बीच आज भी देशभक्ति के जज्बें को बुलंद कर देता है।
गौरतलब है कि फिल्म बॉर्डर को लेकर दंगे भी हुए थे और कुछ असामाजिक तत्वों ने दिल्ली के उपहार सिनेमा में आग भी लगा दी थी।