फिल्म कामसूत्र 3डी के निर्देशक और अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा इसको हिट करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं तभी तो सेमी न्यूड फिल्म में भी शर्लिन आइटम नंबर करती हुई नजर आने वाली हैं। खैर आइटम नंबर तो बॉलीवुड फिल्मों को हिट बनाने का एक नया फंडा बनता रहा है लेकिन रुपेश ने इसमें भी अपना दिमाग लगा दिया है। कामसूत्र 3डी में शर्लिन ने जो आइटम नंबर किया… फिल्म कामसूत्र 3डी के निर्देशक और अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा इसको हिट करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं तभी तो सेमी न्यूड फिल्म में भी शर्लिन आइटम नंबर करती हुई नजर आने वाली हैं। खैर आइटम नंबर तो बॉलीवुड फिल्मों को हिट बनाने का एक नया फंडा बनता रहा है लेकिन रुपेश ने इसमें भी अपना दिमाग लगा दिया है। कामसूत्र 3डी में शर्लिन ने जो आइटम नंबर किया है वह फिल्म के खत्म होने के बाद ही दिखाया जाएगा। इसका मतलब है कि अगर दर्शकों को यह आइटम नंबर देखना है तो उन्हें पूरी फिल्म देखनी ही पड़ेगी। कुछ समय पहले शर्लिन और रुपेश में एक सीन को यूट्यूब पर अपलोड करने को लेकर विवाद हो गया था लेकिन अब निर्देशक उनपर इतने मेहरबान है कि उन्होंने शर्लिन को इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ आइटम नंबर करने का मौका भी दे दिया है। खबर तो यह भी है कि शर्लिन का यह आइटम नंबर काफी ज्यादा कामुक होने वाला है और उनके साथ इस गाने पर 50 से ज्यादा डांसर न्यूड होकर थिरकेंगे। खैर यह तो अभी साफ नहीं किया जा सकता कि इस तरह की खबरों में कितनी सच्चाई है लेकिन एक बात तो तय है कि कुछ भी हो फिल्म के आने से पहले ही निर्देशक इसको हिट कराने को कोई भी चांस नहीं छोड़ना चाहते हैं।