फिल्‍म गुंडे में कैबरे डांस के लिए प्रियंका ने लिया मिथुन दा का सहारा

0

शूट आउट वडाला में आउट नंबर करने के बाद बॉलीवुड की जंगली बिल्‍ली कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा फिल्‍म गुंडे में कैबरे डांस करने लिए मिथुन दा से टिप्‍स ले रही हैं।

खबरों की मानें तो प्रियंका ने इस गाने के लिए मिथुन दा का गाना ‘आई एम डिस्‍को डांसर’ बार-बार देखा हैं और उनके हर स्‍टेप को अच्‍छी तरह से याद कर रही है। सूत्रों ने बताया कि इस गाने में कोई कम…

फिल्‍म गुंडे में कैबरे डांस के लिए प्रियंका ने लिया मिथुन दा का सहारा

शूट आउट वडाला में आउट नंबर करने के बाद बॉलीवुड की जंगली बिल्‍ली कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा फिल्‍म गुंडे में कैबरे डांस करने लिए मिथुन दा से टिप्‍स ले रही हैं।

खबरों की मानें तो प्रियंका ने इस गाने के लिए मिथुन दा का गाना ‘आई एम डिस्‍को डांसर’ बार-बार देखा हैं और उनके हर स्‍टेप को अच्‍छी तरह से याद कर रही है। सूत्रों ने बताया कि इस गाने में कोई कमी ना रह जाए इसके लिए वह मिथुन दा से भी बात करने वाली हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस गाने के लिए पलक मुंचाल ने अपनी आवाज दी है। हालांकि जब पलक से इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया है। फिल्‍म के निर्देशक जफर ने बताया कि इसकी कुछ शूटिंग बाकी है लेकिन फिल्‍म जल्‍द ही पूरी हो जाएगी।