ग्रेट प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर की भतीजी और संगीतकार हृदयेश मंगेशकर की सबसे छोटी संतान राधा का कहना है कि मंगेशकर उपनाम के कारण उन पर अपेक्षाओं और तुलना का दबाव बढ़ जाता है।बता दें कि 31 वर्षीय राधा मंगेशकर परिवार की तीसरी पीढ़ी की गायिका हैं। उन्होंने कहा, ‘निश्चित ही मुझपर लगातार दबाव बना रहता है। मैं इससे इनकार नहीं करूंगी।मुझे काफी दबाव, अपेक्…
ग्रेट प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर की भतीजी और संगीतकार हृदयेश मंगेशकर की सबसे छोटी संतान राधा का कहना है कि मंगेशकर उपनाम के कारण उन पर अपेक्षाओं और तुलना का दबाव बढ़ जाता है।बता दें कि 31 वर्षीय राधा मंगेशकर परिवार की तीसरी पीढ़ी की गायिका हैं। उन्होंने कहा, ‘निश्चित ही मुझपर लगातार दबाव बना रहता है। मैं इससे इनकार नहीं करूंगी।मुझे काफी दबाव, अपेक्षाओं और तुलना का सामना करना पड़ता है।इसके साथ ही उन्होंने साथ ही कहा, ‘लेकिन इस उपनाम ने निश्चित ही मेरी मदद की है। इसके कारण लोग स्वत: ही मुझे पहचान लेते हैं। कुछ वर्षों पहले इस क्षेत्र में प्रवेश करना आसान था, लेकिन आज यह बहुत मुश्किल है। आज परिवार का नाम या पृष्ठभूमि ज्यादा मायने नहीं रखती।