बर्फी ऑस्कर में और राष्ट्रीय पुरस्कार के नोमिनेशन में भी नहीं

0

निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म बर्फी ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत सारी सुखियां बटोरी थीं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की तारीफ भी बहुत हुई थी। और इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था, पर अवार्ड नहीं मिला, अरे कोई बात नहीं, इतने उपर तक पहुंचना भी एक बड़ी बात होती है।बरहाल पिछली साल फिल्म विक्की डोनर भी रिलीज़ हुई थी, इस फिल्म के… बर्फी ऑस्कर में और राष्ट्रीय पुरस्कार के नोमिनेशन में भी नहीं

निर्देशक अनुराग बसु की फिल्म बर्फी ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत सारी सुखियां बटोरी थीं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की तारीफ भी बहुत हुई थी। और इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था, पर अवार्ड नहीं मिला, अरे कोई बात नहीं, इतने उपर तक पहुंचना भी एक बड़ी बात होती है।बरहाल पिछली साल फिल्म विक्की डोनर भी रिलीज़ हुई थी, इस फिल्म के निर्देशक सु़जित सरकार की यह दूसरी फिल्म थी, जिसकी कहानी जूही चतुरवेदि ने लिखी थी। इस फिल्म की कहानी आजकल की सब कहानियों में से अलग हटकर थी, पर फिर भी इसे ऑस्कर में एट्री तक नहीं मिली। इस बात से सुजित सरकार भी नराज़ तो हुए थे। पर अब शायद कुछ हदतक नाराज़गी दूर हो गई होगी।आखिरकार, उनकी फिल्म विक्की डोनर को राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुका है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार आयुष्मान खुराना और यामि गौतम हैं, जिन्होंने इस फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत की है, इस फिल्म में अनु कपूर भी एक अहम भूमिका में थे, इनकी तारीफ तो हर शख्स ने की, इस कारण उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से जब पत्रकारों ने पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि क्यों उनकी फिल्म को नोमिनेशन भी नहीं मिला, उनका कहना था कि ये सवाल तो जूरी को पूछना चाहिए, पर उन्होंने कहा बुरा तो ज़रुर लगा कि उनकी फिल्म को नोमिनेशन के लिए भी नहीं चुना गया।प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बहन परिणीति के लिए कहा कि मैं परिणीति के लिए बेहद खुश हूं, अब चोपड़ा परिवार में दो नेशनल अवार्ड आ गए हैं।, फिलहाल इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।