बाप रे! धौनी ने फिल्म के लिए मांगे 45 करोड़?

0

मुंबई। लगता है टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक ही झटके में बॉलीवुड के सारे सितारों को पीछे छोडऩा चाहते हैं। खबर है कि धौनी ने अपने ऊपर बनने वाली फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपए की मोटी रकम की डिमांड की है।

स्पेशल 26 जैसी थ्रिलर फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे धौनी पर फिल्म बनाना चाहते हैं, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत धौनी का किरदार निभाएंगे। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, धौनी ने इस बायोपिक को हरी झंडी दे दी थी, लेकिन पैसों को लेकर फिल्म लटक सकती है।

अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, धौनी ने नीरज पांडे से 45 करोड़ रुपए मांगे हैं और पांडे इतनी मोटी रकम देने के मूड में नहीं हैं। दरअसल फिल्म में लीड हीरो सुशांत सिंह राजपूत हैं इसलिए यह जरूरी नहीं है कि धौनी पर आधारित होने के बावजूद यह फिल्म 100 करोड़ रुपए भी कमा पाए। यही वजह है कि पैसों को लेकर यह प्रोजेक्ट फिलहाल अटक गया है।