बार्डर-2 के साथ जेपी दत्ता, सन्नी देओल करेंगे वापसी

0

करीब 16 साल के अंतराल के बाद निर्देशक जेपी दत्ता ने युद्ध पर आधारित अपनी सफल फिल्म बार्डर का सीक्वल बनाने का फैसला किया है और इसमें सन्नी देओल भी वापसी करेंगे।

एक बयान में कहा गया है, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सन्नी देओल भी इसमें होंगे। अन्य नामों पर विचार हो रहा है। हालांकि, सन्नी के लिए अहम भूमिका तैयार की जा रही है क्योंकि वह बार्ड…

बार्डर-2 के साथ जेपी दत्ता, सन्नी देओल करेंगे वापसी

करीब 16 साल के अंतराल के बाद निर्देशक जेपी दत्ता ने युद्ध पर आधारित अपनी सफल फिल्म बार्डर का सीक्वल बनाने का फैसला किया है और इसमें सन्नी देओल भी वापसी करेंगे।

एक बयान में कहा गया है, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सन्नी देओल भी इसमें होंगे। अन्य नामों पर विचार हो रहा है। हालांकि, सन्नी के लिए अहम भूमिका तैयार की जा रही है क्योंकि वह बार्डर का महत्वपूर्ण हिस्सा थे।

वर्ष 1997 में आयी फिल्म बार्डर 1971 के युद्ध की वास्तविक घटनाओं पर आधारित थी। बार्डर में सन्नी सिख कमांडिंग ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे वहीं इसके सीक्वल में वह सिख के तौर पर नहीं दिखेंगे लेकिन कमांडिंग ऑफिसर के तौर पर दिखेंगे। अक्टूबर के अंत तक बार्डर 2 का काम शुरू होगा।