बिग बॉस में रविवार की रात सलमान को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय की याद आ गई.
सलमान खान जब बिग बॉस होस्ट कर रहे थे तभी अचानक उन्होंने शिल्पा सकलानी कह दिया की उनकी शक्ल ऐश्वर्या राय से मिलती है.
घर के सदस्य सलमान के मुंह से ऐश्वर्या का नाम सुनकर हैरान हो गए. सलमान ने फिर से ऐश्वर्या राय का नाम लिया लेकिन इस बार उन्होंने ऐश्वर्या राय के आगे बच्चन भी जोड़ दिया और फिर खुद भी हंस पड़े.
सलमान के मुंह से ऐश्वर्या का नाम सुनकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि एश्वर्या अभी भी सलमान के दिल में बसती है इसलिए तो वे पुरानी यादों से निकल नहीं पाते हैं.
ठीक वैसे ही ऐली अवराम में वो बार बार कटरीना को ढूंढते रहते हैं. वो इसी शो में कुछ दिन पहले कह चुके हैं कि ऐली उन्हें पांच साल पहले की कटरीना की याद दिलाती है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऐली उन्हें पहले मिली होतीं तो वो बिग के घर में नहीं बल्कि उनके घर में होती.