बिग बॉस-7 को सलमान के जगह होस्ट करेंगे शाहरूख!

0

इमालवा – मुंबई । रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन को बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान होस्ट करेंगे। पिछले तीन सीजन सलमान खान ने होस्ट किए थे लेकिन फिल्मों में व्यस्त होने के कारण इस बार वह बिग बॉस के अगले सीजन के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं।

सलमान ने चौथे,पांचवे और छठे सीजन को होस्ट कर शो को लोकप्रियता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। सलमान के फैंस उन्हें अगले शो में भी होस्ट के रूप में देखना चाहते हैं। कोर्ट केस,बीमारी और स्टंट एक्टर्स के साथ झगड़े की वजह से सलमान ने शो का होस्ट बनने से इनकार कर दिया है।
जब सलमान ने निर्माताओं को यह जानकारी दी तो उन्होंने शाहरूख से अप्रोच किया। शाहरूख ने हामी भरी है या नहीं,इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। निर्माताओं को डर है कि नया होस्ट सलमान की टक्कर का नहीं होने पर शो की लोकप्रियता में गिरावट आ सकती है,इसलिए उन्होंने दबंग की टक्कर के शाहरूख को अप्रोच किया।
बिग बॉस का अगला सीजन अक्टूबर में शुरू होगा। सलमान की होम प्रोडक्शन फिल्म मेंटल अगले साल की शुरूआत में रिलीज होगी। सलमान इस फिल्म में व्यस्त हैं। उधर पाकिस्तान के फिल्म वितरकों ने शाहरूख को तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने शाहरूख की चेन्नई एक्सप्रेस को खरीदने से मना कर दिया है।
ये फिल्म आठ अगस्त को ईद के मौके पर रिलीज होनी है। फिल्म वितरकों ने अक्षय कुमार की वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई को भी खरीदने से इनकार किया है। यह फिल्म भी आठ अगस्त को प्रदर्शित होनी है। बताया जा रहा है कि अपनी फिल्मों इश्क खुदा,जोश,वॉर और मेरा नाम अफरीदी को ज्यादा तवज्जो दिए जाने की वजह से फिल्म वितरकों ने शाहरूख और अक्षय की फिल्में खरीदने से इनकार किया है।