बॉलीवुड के खलनायक अमरापुरकर पर हमला

0

बॉलीवुड के खलनायक सिर्फ फिल्‍मी परदे पर ही दहशत फैलाते है, असल ज़िदगी में तो वे नरम दिल के इंसान के होते हैं। असल में ये कुछ गलत नहीं करते। अब आप ही देखिए होली के दिन सभी लोगों ने पानी बचाओ का संदेश दिया था, सब ने कहा था सूखी होली खेलो पानी ज़रूरत, पानी बचाओ पानी हमे बचाता है। अब ये खलनायक सदाशिव अमरापुरकार ने पानी बबार्द पर आपत्ति जताई तो उनके पड़… बॉलीवुड के खलनायक अमरापुरकर पर हमला

बॉलीवुड के खलनायक सिर्फ फिल्‍मी परदे पर ही दहशत फैलाते है, असल ज़िदगी में तो वे नरम दिल के इंसान के होते हैं। असल में ये कुछ गलत नहीं करते। अब आप ही देखिए होली के दिन सभी लोगों ने पानी बचाओ का संदेश दिया था, सब ने कहा था सूखी होली खेलो पानी ज़रूरत, पानी बचाओ पानी हमे बचाता है। अब ये खलनायक सदाशिव अमरापुरकार ने पानी बबार्द पर आपत्ति जताई तो उनके पड़ोसी ने उनके साथ हाथापाई की।महाराष्ट्र की पुलिस ने जानकारी दी कि यह घटना उस वक्त की है जब अभिनेता सदाशिव को एक निजी चैनल ने पानी के संकट पर बोलने के लिए बुलाया था।अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर मुंबई के वरसोवा में रहते हैं। इस अभिनता ने जब चैनल को यह जानकारी दी की उनके पड़ोस में पंचवटी बिल्डिंग में एक रेन डांस चल रहा है, सदाशिव ने चैनल से यह ख़बर दिखाने के लिए कहा, बस फिर क्या चैनलवाले पहुचे पड़ोस में और लगे शूट करने इस बात पर पड़ोसी ने शूट न करने के लिए कहा, इसी बिच पड़ोसवाले और अमरापुरकर के बीच धक्का-मुक्की हो गई और फिर बात ज़्यादा बिगड़ गई।