बॉलीवुड में लीड रोल छोड़, हॉलीवुड के साइड रोल करना चाहती हैं दीपिका!

0

दीपिका पादुकोण जिन्होंने इस साल बॉलीवुड पर अपना कब्जा जमाकर रखा और एक के बाद एक हिट फिल्में देकर बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया वो अब हॉलीवु़ड का राग गा रही हैं। दीपिका का कहना है कि हॉलीवुड में अगर उन्हें छोटा रोल भी मिले तो वो करने को तैयार हैं। लेकिन उनका किरदार इंपोर्टेंट होना चाहिए। ऐसा ना हो कि उनका किरदार कुछ ही मिनटों का हो और वो बिल्कुल भी प्रभावशाली ना हो।

दीपिका ने मडिया से बात करते हुए ये भी बताया कि उन्होने राम लीला फिल्म के लिए हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 7 छोड़ दी थी। जबकि उस फिल्म में उन्हें बहुत ही अच्छा किरदार मिल रहा था। हालांकि दीपिका ने ये भी कहा कि उन्हें इस बात का कोई दुख नहीं है लेकिन फिर आखिर क्यों वो बार बार ये बात मीडिया को बता रही हैं। खैर वो जो भी हो लेकिन दीपिका के अंदर आखिर ये चाह क्यों पैदा हुई कि वो अब बॉलीवुड के लीड रोल छोड़कर हॉलीवुड के साइड रोल तक करने में अपना इंटरेस्ट दिखा रही हैं।

दीपिका पादुकोण का कहना है छोटे रोल जैसी कोई बात नहीं होती। रोल का इंपोर्टेट होना ज्यादा महत्वपूर्ण है। ना कि रोल की लंबाई। लेकिन दीपिका के फैंस का कहना है कि दीपिका को फिल्हाल अपने बॉलीवुड करियर पर ही ध्यान देना चाहिए। क्योंक उन्होंने इतने कम समय में इतनी मेहनत करके जो कुछ कमाया है उसे यूं ही नहीं छोड़ देना चाहिए। दीपिका के फैंस नहीं चाहते कि दीपिका हॉलीवुड फिल्मों की तरफ मुड़ जाएं और बॉलीवुड पर कम ध्यान दें।

इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन भी हॉलीवुड फिल्में कर चुकी हैं और साथ प्रिंयका चोपड़ा तो बतौर हॉलीवुड सिंगर काम कर रही हैं। लेकिन जहां तक दीपिका का सवाल है तो शायद उन्हें ये लगता है कि इतने हिट फिल्में देने के बाद उनके पास बॉलीवुड में ज्यादा कुछ करने को नहीं बचा है। तो वो अपना रुख हॉलीवुड की तरफ करना चाहती हैं। ताकि उन्हें और चैलेंजिंग रोल्स मिल सकें