बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान ने फिल्म ओम शांति ओम को लेकर वयोवृद्ध अभिनेता मनोज कुमार के साथ चल रहे कानूनी विवाद के लिए वितरकों को जिम्मेदार ठहराया।मनोज कुमार ने वर्ष 2007 में बनी ओम शांति ओम के निर्माताओं के खिलाफ एक याचिका दायर की है। फिल्म में शाहरूख और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। जब यह फिल्म जापान में पुन: रिलीज की गई तो इस फिल्म के…
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान ने फिल्म ओम शांति ओम को लेकर वयोवृद्ध अभिनेता मनोज कुमार के साथ चल रहे कानूनी विवाद के लिए वितरकों को जिम्मेदार ठहराया।मनोज कुमार ने वर्ष 2007 में बनी ओम शांति ओम के निर्माताओं के खिलाफ एक याचिका दायर की है। फिल्म में शाहरूख और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। जब यह फिल्म जापान में पुन: रिलीज की गई तो इस फिल्म के एक दृश्य को लेकर मनोज कुमार ने आपत्ति जताई है और उनका कहना है कि उन्हें अपमानजनक तरीके से पेश किया गया है।शाहरूख ने कहा कि यह वितरकों की गलती है कि उन्होंने पुराने प्रिंट जापान भेज दिये। आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख ने बिना मनोज कुमार की अनुमति की उनके चरित्र का मजाक उड़ाया था जिसको देखने के बाद मनोज काफी भड़क गए थे। हालांकि यश चोपड़ा के कारण उस समय इस मसले को सुलझा लिया गया लेकिन अब जापान में फिर फिल्म के रिलीज होने के बाद मनोज कुमार ने किंग खान पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है।