माइकल जैकसन की बेटी पेरिस ने की खुदकुशी की कोशिश

0

मरहूम पॉप स्टार माइकल जैकसन की बेटी पेरिस जैकसन को ख़ुदकुशी की कोशिश के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 15 साल की पेरिस की मां डेबी रोव ने लॉस एंजिलिस में बताया कि उसको स्थानीय समय के मुताबिक़ रात दो बजे घर से अस्पताल ले जाया गया लेकिन अभी ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये ड्रग्स की ओवरडोज का मामला है, या कलाई काट लेने का।

माइकल जैकसन के तीन बच्चो…

माइकल जैकसन की बेटी पेरिस ने की खुदकुशी की कोशिश

मरहूम पॉप स्टार माइकल जैकसन की बेटी पेरिस जैकसन को ख़ुदकुशी की कोशिश के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 15 साल की पेरिस की मां डेबी रोव ने लॉस एंजिलिस में बताया कि उसको स्थानीय समय के मुताबिक़ रात दो बजे घर से अस्पताल ले जाया गया लेकिन अभी ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये ड्रग्स की ओवरडोज का मामला है, या कलाई काट लेने का।

माइकल जैकसन के तीन बच्चों में पेरिस अकेली बेटी हैं। पेरिस जैकसन ने ट्विटर पर आखिरी एंट्री में लिखा है- ‘कल तक मेरी सभी मुश्किलें बहुत दूर लगती थीं, लेकिन आज लगता है कि अब ये मुश्किलें हमेशा मेरे साथ रहेंगी।’

पेरिस की यह लाइन मशहूर ब्रिटिश पॉप ग्रुप बीटल्स के एक गाने से ली गई है। परिवार ने माइकल जैकसन की मौत के सिलसिले में एक कंपनी पर करोड़ों डॉलर का मुक़दमा कर रखा है।