माधुरी को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं रेमो

0

कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डीसूजा डांसिंग दीवा माधूरी दीक्षित के साथ एक फिल्म बनाना चाहते हैं, जो मशहूर फिल्म निर्माता वी. शांताराम की फिल्म नवरंग और झनक झनक पायल बाजे पर आधारित होगी।

रेमो ने कहा, ‘मैं एक फिल्म पर काम कर रहा हूं, जो मैं माधुरी के साथ बनाना चाहता हूं। यह नवरंग और झनक झनक पायल बाजे फिल्मों पर आधारित एक संगीतमय फिल्म होगी।’ रेम…

माधुरी को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं रेमो

कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डीसूजा डांसिंग दीवा माधूरी दीक्षित के साथ एक फिल्म बनाना चाहते हैं, जो मशहूर फिल्म निर्माता वी. शांताराम की फिल्म नवरंग और झनक झनक पायल बाजे पर आधारित होगी।

रेमो ने कहा, ‘मैं एक फिल्म पर काम कर रहा हूं, जो मैं माधुरी के साथ बनाना चाहता हूं। यह नवरंग और झनक झनक पायल बाजे फिल्मों पर आधारित एक संगीतमय फिल्म होगी।’ रेमो और माधुरी डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा के पिछले तीन सीजन से जज के रूप में एक साथ दिखते रहे हैं।

रेमो ने कहा, ‘मैं सिर्फ उनके लिए यह फिल्म लिख रहा हूं। उम्मीद है कि फिल्म की कहानी पूरी कर मैं जल्द ही इस पर काम शुरू करूंगा। वह जानती हैं, जिस दिन मैंने स्क्रिप्‍ट पूरी कर ली, मैं इस पर उनसे औपचारिक रूप से बात करूंगा और मुझे उम्मीद है वह इसके लिए मान जाएंगी।’