माला सिन्‍हा ने फाल्‍के अवॉर्ड लेने से किया मना

0

अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री माला सिन्‍हा ने फाल्‍के अवॉर्ड लेने से मना कर दिया है। इसके पीछे कारण है कि इस अवॉर्ड के लिए आयोजकों ने ना तो उन्‍हें सही से निमंत्रण दिया और ना ही उन्‍हें निमंत्रण पत्र पर उनका नाम है।हालांकि माला सिन्‍हा को इस सम्‍मान के बारे में जानकारी देने के लिए खुद समिति के चैयरमैन उनके घर आए थे लेकिन जानें क्‍या बात है जो अभी भ… माला सिन्‍हा ने फाल्‍के अवॉर्ड लेने से किया मना

अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री माला सिन्‍हा ने फाल्‍के अवॉर्ड लेने से मना कर दिया है। इसके पीछे कारण है कि इस अवॉर्ड के लिए आयोजकों ने ना तो उन्‍हें सही से निमंत्रण दिया और ना ही उन्‍हें निमंत्रण पत्र पर उनका नाम है।हालांकि माला सिन्‍हा को इस सम्‍मान के बारे में जानकारी देने के लिए खुद समिति के चैयरमैन उनके घर आए थे लेकिन जानें क्‍या बात है जो अभी भी उन्‍हें परेशान कर रही हैं। खैर यह तो माला ही बता सकेंगी इस वह किस बात को लेकर नाराज है।कुछ समय पहले माला सिन्‍हा को जब पता चला था कि उन्‍हें फाल्‍के अवॉर्ड से नवाजा जाने वाला है तो उन्‍होंने कहा था कि वह आज के जमाने की अभिनेत्री होती तो उनकी झोली में बहुत से अवॉर्ड होते। उन्‍होंने कहा कि आज बॉलीवुड तकनीक रूप से बहुत आगे निकल गया है और मुझे इसकी काफी खुशी है।