‘मासूम’ के लिए हिमेश की पहली पसंद ऐश्‍वर्या राय

0

ऐश्‍वर्या राय की कमबैक फिल्‍म हिमेश रेशमिया की ‘मासूम’ की रीमेक हो सकती है। हिमेश 1983 की सुपरहिट फिल्‍म ‘मासूम’ का रीमेक बनाना चाहते हैं और इस फिल्‍म के लिए बतौर हीरोइन उनकी पहली पसंद हैं ऐश्‍वर्या राय।

ऐश्‍वर्या राय साल 2010 के बाद से अब तक किसी फिल्‍म में नजर नहीं आई हैं। साल 2010 में उन्‍होंने संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘गुजारिश’ की थी। इस फिल्‍…

'मासूम' के लिए हिमेश की पहली पसंद ऐश्‍वर्या राय

ऐश्‍वर्या राय की कमबैक फिल्‍म हिमेश रेशमिया की ‘मासूम’ की रीमेक हो सकती है। हिमेश 1983 की सुपरहिट फिल्‍म ‘मासूम’ का रीमेक बनाना चाहते हैं और इस फिल्‍म के लिए बतौर हीरोइन उनकी पहली पसंद हैं ऐश्‍वर्या राय।

ऐश्‍वर्या राय साल 2010 के बाद से अब तक किसी फिल्‍म में नजर नहीं आई हैं। साल 2010 में उन्‍होंने संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘गुजारिश’ की थी। इस फिल्‍म में ऐश्‍वर्या के अपोजिट रितिक रोशन थे, हालांकि यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसलिए ऐश्‍वर्या अब चाह रही हैं उनकी कमबैक फिल्‍म ऐसी हो जिसे देख उनके फैंस खुश हो जाएं।

साल 1983 में आई शेखर कपूर की ‘मासूम’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा बिजनेस किया था। इसलिए हिमेश इस फिल्‍म का रीमेक बनाना चाहते हैं। हालांकि वह कहते हैं कि यह फिल्‍म उन्‍हें बचपन से बहुत पंसद है। वह शुरुआत से चाहते थे कि ‘मासूम’ जैसी एक फिल्‍म बनाएं। हिमेश इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर चांदना दत्‍त और देवी दत्‍त से ‘मासूम’ के रीमेक अधिकार खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।

इधर हिमेश ‘मासूम’ के रीमेक अधिकार खरीदने में जुटे हुए हैं, वहां उन्‍होंने इसके लिए हीरोइन के रूप में ऐश्‍वर्या राय को चुना है। हालांकि अभी तक ऐश्‍वर्या की ओर से इस फिल्‍म के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। वैसे हिमेश ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि फिल्‍म में हीरो कौन होंगे।

ऐश्‍वर्या की कमबैक फिल्‍म कौन-सी होगी यह अभी तय नहीं है। लेकिन ऐश्‍वर्या चाहती हैं कि उनकी कमबैक फिल्‍म बॉलीवुड में धूम मचा दे। वैसे ऐश्‍वर्या ने बॉलीवुड में तो कमबैक नहीं किया है, लेकिन स्‍टेज परफॉर्मेंस देनी शुरू कर दी है। पिछले दिनों ही उन्‍होंने अमेरिका में एक बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है।