मिल्‍खा और मैरीकॉम के बाद दारा सिंह पर बनेगी फिल्‍म

0

फरहान अख्‍तर की मिल्‍खा सिंह पर ‘भाग मिल्‍खा भाग’ और प्रियंका चोपड़ा की बॉक्‍सर मैरीकॉम पर बन रही फिल्‍म के बाद रूस्‍तम-ए-हिंद दारा सिंह को याद करते हुए उनपर फिल्‍म बनाने की योजना है।

दारा सिंह पर बनने वाली सिंह फिल्‍म में किसी बॉलीवुड अभिनेता को नहीं बल्कि पहलवान और एक्‍टर संग्राम सिंह को लेने की खबर है। खबरों की मानें तो यह फिल्‍म पंजाबी के अलावा…

मिल्‍खा और मैरीकॉम के बाद दारा सिंह पर बनेगी फिल्‍म

फरहान अख्‍तर की मिल्‍खा सिंह पर ‘भाग मिल्‍खा भाग’ और प्रियंका चोपड़ा की बॉक्‍सर मैरीकॉम पर बन रही फिल्‍म के बाद रूस्‍तम-ए-हिंद दारा सिंह को याद करते हुए उनपर फिल्‍म बनाने की योजना है।

दारा सिंह पर बनने वाली सिंह फिल्‍म में किसी बॉलीवुड अभिनेता को नहीं बल्कि पहलवान और एक्‍टर संग्राम सिंह को लेने की खबर है। खबरों की मानें तो यह फिल्‍म पंजाबी के अलावा हिंदी में भी बनाई जाएगी।

कुश्‍ती में वर्ष 2012 में विश्‍व में शानदार प्रदर्शन के आधार पर खिताब जीतने वाले संग्राम को भारत में भी कई सम्‍मानों से नवाजा गया है। इसी के साथ उन्‍होंने बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में भी काम किया है।

भारत की तरफ से कुश्‍ती में कई पदक जीतने के बाद छोटे पर्दे पर हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह ने कई बॉलीवुड फिल्‍मों में भी शानदार अभिनय किया था। 12 जुलाई 2012 को दारा सिंह का निधन हो गया था और अब बॉलीवुड उनको श्रृद्धांजलि देने के लिए एक फिल्‍म बनाने जा रहा है।