मुंछो में ताव देकर इतरा रहे हैं लुटेरे रणवीर सिंह

0

सोनाक्षी सिन्‍हा के साथ फिल्‍म लुटेरे में अपनी मुंछों के कारण ज्‍यादा सुर्खिया बंटोरने वाले रणवीर सिंह का मानना है कि उनका यह लुक उनकी फिल्‍म को सुपरहिट बनाने में अहम योगदान देगा।

शुक्रवार को रिलीज होने वाली इस फिल्‍म से रणवीर सिंह को काफी आस हैं क्‍योंकि वह और सोनाक्षी इन दिनों फिल्‍म के प्रमोशन के लिए जगह-जगह जा रहे हैं। फिल्‍म लुटेरा में मुंछों म…

मुंछो में ताव देकर इतरा रहे हैं लुटेरे रणवीर सिंह

सोनाक्षी सिन्‍हा के साथ फिल्‍म लुटेरे में अपनी मुंछों के कारण ज्‍यादा सुर्खिया बंटोरने वाले रणवीर सिंह का मानना है कि उनका यह लुक उनकी फिल्‍म को सुपरहिट बनाने में अहम योगदान देगा।

शुक्रवार को रिलीज होने वाली इस फिल्‍म से रणवीर सिंह को काफी आस हैं क्‍योंकि वह और सोनाक्षी इन दिनों फिल्‍म के प्रमोशन के लिए जगह-जगह जा रहे हैं। फिल्‍म लुटेरा में मुंछों में ताव देने वाले रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली की अगली फिल्‍म रामलीला में भी इसी लुक के साथ दिखाई देंगे। रामलीला में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं।

हालांकि इन दिनों मुंछों का दौर एक बार फिर चल पड़ा हैं क्‍योंकि क्रिकेटर शिखर धवन से लेकर रविंद्र जडे़जा भी इस तरह की मुंछों के कारण काफी सुर्खियां बंटोर चुके हैं। वहीं रणवीर ने भी घोषणा कर दी हैं कि अगर उनकी फिल्‍म लुटेरा हिट साबित होती हैं तो वह असल जिंदगी में भी इस तरह की मुंछें रखना शुरू कर देंगे।

खैर हम तो यही कहेंगे कि रणवीर फिल्‍म मुंछों से नहीं बल्कि एक्टिंग और कहानी पर हिट होती हैं और यह तो कल ही पता चल सकेंगा कि आपकी मुंछों में ज्‍यादा दम हैं या फिल्‍म की कहानी में।