मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा जिया खान का जिस्म

0

फिल्म ऐक्ट्रेस जिया खान का बेजान जिस्म आज मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक बेहद बिंदास और दिलकश अदाकारा का सांसारिक सफर भी खत्म हो जाएगा लेकिन पीछे रह जाएगा ये सवाल कि आखिर जिया ने खुदकुशी क्यों की?

फिल्म अभिनेत्री जिया खान की सुसाइड मिस्ट्री की परतें खुल रही हैं। एक बात जो सामने आई है उससे यह पता चलता है कि वो करियर को लेकर डिप…

मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा जिया खान का जिस्म

फिल्म ऐक्ट्रेस जिया खान का बेजान जिस्म आज मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक बेहद बिंदास और दिलकश अदाकारा का सांसारिक सफर भी खत्म हो जाएगा लेकिन पीछे रह जाएगा ये सवाल कि आखिर जिया ने खुदकुशी क्यों की?

फिल्म अभिनेत्री जिया खान की सुसाइड मिस्ट्री की परतें खुल रही हैं। एक बात जो सामने आई है उससे यह पता चलता है कि वो करियर को लेकर डिप्रेशन में थी जबकि दूसरी बात लव ट्रायंगल से जुड़ी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये साफ हुआ है कि मौत को गले लगाने से पहले उसने जमकर शराब पी थी। रिपोर्ट में उसकी बॉडी में एल्कोहल की मौजूदगी पाई गई है। सवाल ये है कि क्या सूरज पंचोली के दूसरी लड़की से रिश्ते की वजह से जिया ने जान दे दी।

पुलिस की पूछताछ में सूरज ने बताया है कि उसने जिया को ये समझाने की कोशिश की थी कि वो नीलू से उसकी बातचीत का गलत मतलब ना निकाले लेकिन जिया ने उसके एसएमएस का जवाब नहीं दिया।

हालांकि नीलू के बारे में अभी खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूरज के बयान से जाहिर होता है कि जिया नीलू नाम की लड़की से संबंध को लेकर परेशान रही होगी। जिया और सूरज शनिवार से लेकर सोमवार तक साथ थे। फिलहाल ये राज सामने आना बाकी है कि आखिर रात को फोन पर दोनों के बीच ऐसी क्या बात हुई कि जिया ने सूरज का दिया बुके फेंक दिया और फिर शराब पीकर मौत को गले लगा लिया।