वर्ष 2004 से बिग बॉस के ज़रिए सुखियों में आई पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक का कहना है कि उनका अगर कोई दोस्त है तो वह करियर ना कि अस्मित पटेल।
वीना ने बताया अस्मित कभी भी मेरा दोस्त नहीं रहा। हम `बिग बॉस` (2010) में मिले थे, फिर उसके बाद कभी नहीं मिले। मैं सिर्फ काम कर रही हूं और मेरी दोस्ती सिर्फ कैरियर से है।
आगे इस बाला यानी वीना मलिक ने कहा कि, `…
वर्ष 2004 से बिग बॉस के ज़रिए सुखियों में आई पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक का कहना है कि उनका अगर कोई दोस्त है तो वह करियर ना कि अस्मित पटेल।
वीना ने बताया अस्मित कभी भी मेरा दोस्त नहीं रहा। हम `बिग बॉस` (2010) में मिले थे, फिर उसके बाद कभी नहीं मिले। मैं सिर्फ काम कर रही हूं और मेरी दोस्ती सिर्फ कैरियर से है।
आगे इस बाला यानी वीना मलिक ने कहा कि, `बिग बॉस 4` में मैं जिनसे भी मिली, उनसे अब मेरा कोई संपर्क नहीं है। मेरी जिंदगी में उनका कोई वजूद ही नहीं है। वीना इन दिनों हिंदी के अलावा कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनका कहना है कि वह भारतीय राजनीति में आना चाहती हैं।
वीना ने बातोंबातो में अपनी एक और इच्छा ज़ाहिर की अगर उन्हें राजनीति में आने का अवसर मिलें तो वे ज़रुर आना जाहेंगी। वे कहती हैं कि,, मैं भारत में राजनीति में आना चाहूंगी। यह हैरतअंगेज मुल्क है। जिस तरह से मैं यहां के लोगों से जुड़ाव महसूस करती हूं।
वीना मलिक हाल ही में `गली गली चोर है` और `तेरे नाल लव हो गया` फिल्म के आइटम गाने में नजर आई थीं। उन्होंने कहा, जो प्यार इस मुल्क में मुझे मिला है वो और किसी मुल्क में नहीं मिला, पाकिस्तान में भी नहीं।