रणबीर कूपर स्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी की बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग हुई है। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी ने सलमान खान की दबंग 2 की पहले दिन की कमाई को पछाड़ दिया है।
अभिनेता सलमान खान की फिल्म दबंग 2 ने पिछले साल पहले दिन 1.60 करोड़ कमाए थे। पर इस साल की सबसे चर्चित फिल्म ये जवानी है दीवानी ने पहले ही दिन 4 करोड़ की क…
रणबीर कूपर स्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी की बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग हुई है। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी ने सलमान खान की दबंग 2 की पहले दिन की कमाई को पछाड़ दिया है।
अभिनेता सलमान खान की फिल्म दबंग 2 ने पिछले साल पहले दिन 1.60 करोड़ कमाए थे। पर इस साल की सबसे चर्चित फिल्म ये जवानी है दीवानी ने पहले ही दिन 4 करोड़ की कमाई कर ली है। इस कारण रणबीर की इस फिल्म ने सल्लू भाई की दबंग 2 को पीछे छोड़ दिया है।
जिस तरह से रणबीर-दीपिका हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं कभी प्यार के चक्कर में तो कभी कुछ और इस बार उनकी फिल्म से उन्हें काफी सु्र्खियां मिल रही हैं। इससे पहले दीपिका ने रणबीर के साथ बचना है हसीनों में काम किया था।
फिल्म 31 मई शुक्रवार को रिलीज़ हो चुकी है, और महज़ 1 दिन में 4 करोड़ कमा लिए हैं, फिलहाल अभी लंबा समय तय करना है, पूरा वीकेन्ड बाकी है। उम्मीद है वीकेन्ड में कुछ और बढ़ोत्तरी होगी, और साफ होगा कि यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी या नहीं।