रणबीर के घर कैटरीना की No Entry!

0

मुंबर्इ   बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ के सितारे इन दिनों थोड़े उलझे-उलझे  लग रहे हैं। अब सुनने में आया है कि रणबीर के घर ‘कृष्णाराज’ में कैटरीना की नो एंट्री हो गयी है।

दोनों ने पहले मीडिया के साथ लुका-छिपी खेली और अब बिग डैडी ऋषि कपूर का सामना करना उन्हें भारी पड़ रहा है। सूत्रों से पता चला है कि इस जोड़ी की छुट्टियों की तस्वीरें देखने के  बाद, पापा ऋषि  का सोया गुस्सा जाग गया है।

वे इस संबंध में बीते दिनों मीडिया से भी काफी खफा थे। कोलंबो ट्रिप के बाद जब पिछले दिनों रणबीर से मिलने कैटरीना उनके घर पहुंची तो उन्हें भी ऋषि के गुस्से का शिकार होना पड़ा। एक पिता के तौर पर ऋषि उन सब विवादों से बचना चाहते हैं, जो इस तरफ इशारा करती है कि कैटरीना को कपूर खानदान की बहू के तौर पर स्वीकारा गया है।