-राजेश खन्ना की संपत्ति माममे में कोर्ट जाएंगे अक्षय-डिंपल

0

दिल्ली/अक्षय कुमार और डिंपल कपाड़िया एक बार फिर से कोर्ट के चक्कर लगाएंगे। मामला राजेश खन्ना की संपत्ति से जुड़ा है। बांबे हाईकोर्ट ने पुलिस को बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया, अक्षय कुमार और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ दर्ज शिकायत से संबंधित केस पेपर पेश करने का निर्देश दिया है।

इन सभी के खिलाफ दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना के साथ लिव इन रिलेशन में रहने का दावा करने वाली अनीता आडवाणी ने शिकायत दर्ज कराई थी।जस्टिस साधना जाधव घरेलू हिंसा एक्ट के तहत दर्ज कराए गए केस को खत्म करने संबंधी दिवंगत अभिनेता की पत्नी डिंपल और अन्य की अपील की सुनवाई कर रही हैं।

जस्टिस जाधव ने हाल ही में पुलिस को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता अनीता ने अपनी शिकायत की पुष्टि के लिए कुछ फोटोग्राफ और सीसीटीवी फुटेज जमा कराए हैं। अभियोजन पक्ष इस केस से संबंधित सभी पेपर 11 अक्तूबर को कोर्ट में पेश करे।

गुजरे जमाने के सुपर स्टार राजेश खन्ना का पिछले साल 18 जुलाई को निधन हो गया था। उनकी मौत के बाद अनीता ने अभिनेता की पत्नी डिंपल, उनकी बेटियों टिंवकल, रिंकी और दामाद अक्षय कुमार के खिलाफ घरेलू हिंसा एक्ट के तहत बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी।

उसका कहना था कि इन सभी ने राजेश खन्ना की मृत्यु के बादउसे जबरदस्ती ‘आशीर्वाद’ से निकाला। हालांकि अनीता ने डिंपल कपाड़िया के साथ यह केस कोर्ट से बाहर सुलटाने के भी प्रयास किए थे।