रान मुखर्जी बनेंगी पत्रकार,क्यों?

0

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी पत्रकार बनेंगी,तो भला अब एक्टिंग का क्या होगा। अरे नहीं.. नहीं..रानी एक्टिंग नहीं छोड़ रही है। बॉलीवुड को 100 साल पूरें हो चुकें हैं। इस पर एक फिल्म बनाई गई है जिसमें रानी मुखर्जी पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। शायद आपको याद होगा कि इससे पहले रानी ने पत्रकार की भूमिका नो वन किल्ड जैसिका में निभाई थी। और इस फिल्म की ब… रान मुखर्जी बनेंगी पत्रकार,क्यों?

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी पत्रकार बनेंगी,तो भला अब एक्टिंग का क्या होगा। अरे नहीं.. नहीं..रानी एक्टिंग नहीं छोड़ रही है। बॉलीवुड को 100 साल पूरें हो चुकें हैं। इस पर एक फिल्म बनाई गई है जिसमें रानी मुखर्जी पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। शायद आपको याद होगा कि इससे पहले रानी ने पत्रकार की भूमिका नो वन किल्ड जैसिका में निभाई थी। और इस फिल्म की बहुत तारीफ भी हुई थी। शायद इस कारण वे फिर से पत्रकार बनने जा रही हैं।आपको शायद आश्चर्य लगे कि इस फिल्म को चार मशूहर निर्देशकों ने बनाया है,जिसमें करण जौहर, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप हैं। ये सभी निर्देशक अलग-अलग कहानी पर फिल्म बना रहे हैं। जिसमें करण की फिल्म में रानी और रणदीप हुड्डा मुख्य किरदार कर रहे हैं।चलो शायद इस फिल्म से रानी को कुछ फायदा मिले,आखिरकार रानी ने लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दी है फिर से करन के साथ काम कर रही हैं।  इससे पहले उन्होंने कभी अलवीदा ना कहना में काम किया था। देखो अब उनकी आनेवाली फिल्म उन्हें कितनी खूशी देती है।