रितेश देशमुख ने किया टीवी का रुख

0

एक समय था जब बॉलीवुड के कलाकार टीवी के लिए काम नहीं करना चाहते थे लेकिन आज ऐसा नहीं है। बिग बी, शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर आमिर तक सभी ने टीवी के जरिए अपनी लोकप्रियता को बढ़ाया है और इसी कड़ी में रितेश देशमुख भी टीवी पर दिखने वाले हैं।खबरों की मानें तो रितेश देशमुख ‘इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार’ रियलिटी शो में जज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। यह… रितेश देशमुख ने किया टीवी का रुख

एक समय था जब बॉलीवुड के कलाकार टीवी के लिए काम नहीं करना चाहते थे लेकिन आज ऐसा नहीं है। बिग बी, शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर आमिर तक सभी ने टीवी के जरिए अपनी लोकप्रियता को बढ़ाया है और इसी कड़ी में रितेश देशमुख भी टीवी पर दिखने वाले हैं।खबरों की मानें तो रितेश देशमुख ‘इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार’ रियलिटी शो में जज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा जब रितेश टीवी पर दिखाई देंगे। इस शो के उद्धाटन के मौके पर पहुंचे रितेश ने कहा कि पहले जैसा लोग सोचते थे कि टीवी छोटा पर्दा है वैसा अब नहीं रहा, अगर आपको देश के हर नागरिक के पास पहुंचना है तो टीवी से बड़ा माध्‍यम आपके लिए कोई दूसरा नहीं होगा।रितेश से पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन और शाहरुख खान कौन बनेगा करोड़पति, सलमान खान बिग बॉस और आमिर खान सत्‍यमेव ज्‍यते जैसे टीवी शो में आकर अपनी फैंस की तादाद में इजाफा कर चुके है तो रितेश ने भी मन बनाया है टीवी पर छाने का।इस शो में रितेश के साथ गीता कपूर और एशले लोबो जैसे नृत्यनिर्देशक जज की भूमिका में होंगे। यह शो शनिवार को प्रसारित होगा।