जंजीर के रीमेक में अभिनेता अतुल कुलकर्णी की भूमिका को मिड डे अखबार के रिपोर्टर जे डे से प्रेरित बताया जा रहा है। अपने मित्रों और करीबियों में जे डे के नाम से लोकप्रिय ज्योतिर्मय डे वरिष्ठ खोजी पत्रकार थे और जून 2011 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस हत्याकांड में कथित संलिप्तता को लेकर अंग्रेजी अखबार की संवाददाता जिग्ना वोरा को नवंबर 2011 मे…
जंजीर के रीमेक में अभिनेता अतुल कुलकर्णी की भूमिका को मिड डे अखबार के रिपोर्टर जे डे से प्रेरित बताया जा रहा है। अपने मित्रों और करीबियों में जे डे के नाम से लोकप्रिय ज्योतिर्मय डे वरिष्ठ खोजी पत्रकार थे और जून 2011 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस हत्याकांड में कथित संलिप्तता को लेकर अंग्रेजी अखबार की संवाददाता जिग्ना वोरा को नवंबर 2011 में गिरफ्तार किया गया था। अगस्त 2012 में जोग्ना को विशेष मकोका अदालत ने जमानत दे दी थी।
फिल्म निर्माताओं द्वारा जारी बयान में कहा गया कि जंजीर फिल्म में कुलकर्णी की भूमिका चर्चित पत्रकार पर आधारित है। बयान में कहा गया कि फिल्म की कहानी तेल माफिया और एक खोजी पत्रकार के ईद गिर्द घूमती है और इसकी घटनाएं जे डे के निर्मम हत्याकांड से मेल खाती हैं।
अपूर्व लखिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राम चरण तेजा, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त ने वर्ष 1973 की फिल्म जंजीर के अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और प्राण के किरदारों को निभाया है। जंजीर के रीमेक के छह सितंबर को रिलीज होने की संभावना है।