शूट आउट एट वडाला में आइटम नंबर करने वाली भारतीय मूल की पोर्न स्टार सनी लियोन का गाना ‘लैला तेरी ले लेगी‘ बॉलीवुड अभिनेता जॉन इब्राहिम के लिए लाइफ लाइन बना। फिल्म के प्रमोशन के दौरान पहुंचे जॉन ने जहां इस गाने पर ठुमके लगाए वहीं सनी लियोन की जमकर तारीफ की। जॉन ने कहा कि इस फिल्म में तीन आइटम नंबर है लेकिन सनी का आइटम नंबरकाफी देखने लायक है। फिल्… शूट आउट एट वडाला में आइटम नंबर करने वाली भारतीय मूल की पोर्न स्टार सनी लियोन का गाना ‘लैला तेरी ले लेगी‘ बॉलीवुड अभिनेता जॉन इब्राहिम के लिए लाइफ लाइन बना। फिल्म के प्रमोशन के दौरान पहुंचे जॉन ने जहां इस गाने पर ठुमके लगाए वहीं सनी लियोन की जमकर तारीफ की। जॉन ने कहा कि इस फिल्म में तीन आइटम नंबर है लेकिन सनी का आइटम नंबरकाफी देखने लायक है। फिल्म में मान्या सुर्वे बने जॉन और तुषार कपूर फिल्म में सनी के साथ ठुमके भी लगाए हैं। हालांकि सनी भी इस समय बॉलीवुड में काम करके काफी खुश हैं। सनी ने कुछ समय पहले ही यह इजहार किया था कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा भी नहीं था कि उन्हें बॉलीवुड में इतनी फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय दर्शकों से मिल रहे प्यार से वह काफी अच्छा महसूस कर रही थी।