फिल्म जगत की कई ऐसी हस्तियां हैं, जो ऋतुपर्णो घोष के साथ काम करने की तमन्ना रखती थीं, लेकिन अब यह एक ख्वाब बनकर ही रह गया है। इन्हीं में से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन भी हैं, उनका कहना है वह सोच भी नहीं सकती थी कि इस तरह अचानक ऋतुपर्णो हमें छोड़कर चले जाएंगे। विद्या ने यह बात अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘घनचक्कर’ के म्यूजिक लॉन्च पर कही।
गु…
फिल्म जगत की कई ऐसी हस्तियां हैं, जो ऋतुपर्णो घोष के साथ काम करने की तमन्ना रखती थीं, लेकिन अब यह एक ख्वाब बनकर ही रह गया है। इन्हीं में से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन भी हैं, उनका कहना है वह सोच भी नहीं सकती थी कि इस तरह अचानक ऋतुपर्णो हमें छोड़कर चले जाएंगे। विद्या ने यह बात अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘घनचक्कर’ के म्यूजिक लॉन्च पर कही।
गुरुवार को महान फिल्ममेकर ऋतुपर्णो घोष का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया, वो अभी सिर्फ 49 साल के थे। बंगाली फिल्मों से अपना करियर शुरू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी ऋतुपर्णो घोष के लिए कहा कि वह कभी सोच भी नहीं सकती थी कि ऋतुपर्णो जी इस तरह हमें छोड़कर चले जायेंगे। यह हमारा दुर्भाग्य है कि हमने उन्हें इतनी जल्दी खो दिया।
यहां विद्या ने बताया, ‘मैं और ऋतुपर्णो ने तो हाल ही में एक फिल्म के सिलसिले में फोन पर बात की थी। उनकी बातें अभी भी मेरे कानों में गूंज रही हैं। अब मेरी घोष संग काम करने की ख्वाहिश अधूरी रह गयी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है।’
विद्या बालन जल्द ही फिल्म ‘घनचक्कर’ में इमरान हाशमी के साथ नजर आने वाली हैं। यह पहली फिल्म है जो विद्या की शादी के बाद रिलीज हो रही है।
वैसे विद्या अकेली ऐसी नहीं हैं, जिनका ऋतुपर्णो के साथ काम करने की ख्वाहिश अधूरी रह गई है, बॉलीवुड में कई ऐसे हीरो-हीरोइन्स हैं जो उनके साथ काम करने की इच्छा रखते थे। हालांकि बच्चन फैमिली ने ऋतुपर्णो के साथ काम करने का पूरा लुत्फ उठाया।