विवादित सब्‍जेक्‍ट बताकर पाक सेंसर बोर्ड ने रांझणा को किया बैन

0

पाकिस्‍तान में सोनम कपूर और धनुष स्‍टारर फिल्‍म ‘रांझाणा’ रिलीज नहीं होगी। एक हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी वाली इस फिल्‍म की विषयवस्‍तु पर पाक सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताते हुए इस पर बैन लगा दिया है।

फिल्‍म ‘रांझणा’ इन दिनों भारतीय सिनेमाघरों में अच्‍छा बिजनेस कर रही है। इसलिए प्रोड्यूसर्स को उम्‍मीद थी कि फिल्‍म पाकिस्‍तान में भी दर्शक…

विवादित सब्‍जेक्‍ट बताकर पाक सेंसर बोर्ड ने रांझणा को किया बैन

पाकिस्‍तान में सोनम कपूर और धनुष स्‍टारर फिल्‍म ‘रांझाणा’ रिलीज नहीं होगी। एक हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी वाली इस फिल्‍म की विषयवस्‍तु पर पाक सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताते हुए इस पर बैन लगा दिया है।

फिल्‍म ‘रांझणा’ इन दिनों भारतीय सिनेमाघरों में अच्‍छा बिजनेस कर रही है। इसलिए प्रोड्यूसर्स को उम्‍मीद थी कि फिल्‍म पाकिस्‍तान में भी दर्शकों को पसंद आएगी, लेकिन पाक सेंसर बोर्ड ने रिलीज से कुछ दिन पहले ही इस पर बैन लगा दिया। पाकिस्तान में फिल्म के राइट्स खरीदने वाली कंपनी आईएमजीसी ग्लोबल एंटरटेनमेंट के सीईओ अमजद रशीद ने यह जानकारी दी है। इस फैसले से रशीद भी काफी नाखुश हैं।

‘रांझणा’ एक हिंदू लड़के कुंदन और मुस्लिम लड़की जोया की प्रेम कहानी है। जोया की इमेज फिल्‍म के क्‍लाइमैक्‍स में नेगेटिव हो जाती है। वह प्रदेश की मुख्‍यमंत्री के साथ मिलकर एक रैली में ब्‍लास्‍ट करा देती है। पाक सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्‍म में मुस्लिम लड़की को गलत तरीके से पेश किया गया है।

रशीद ने कहा कि सेंसर बोर्ड से मिले लेटर में कहा गया है कि फिल्म में एक मुस्लिम लड़की की गलत इमेज पेश की गई है जो एक हिंदू युवक से प्रेम करती है। आनंद रॉय की यह फिल्म यहां जून के आखिरी हफ्ते में रिलीज की जाने वाली थी।

बता दें कि इससे पहले पाक सेंसर बोर्ड ने ‘एक था टाइगर’ और ‘एजेंट विनोद’ को भी कंट्रोवर्सियल सब्जेक्ट बताकर बैन किया था। उन्‍होंने इनमें ‘पाकिस्तान विरोधी’ भावनाओं का हवाला देकर पाबंदी लगाई थी। आनंद रॉय की यह फिल्म यहां जून के आखिरी हफ्ते में रिलीज की जाने वाली थी।