शर्लिन ने एक सप्‍ताह पहले जारी किया था कामसूत्र 3डी पोस्‍टर

0

हाल ही में गुगल ट्रेड में टॉप सुर्खियों में रहने वाली भारतीय मॉडल शर्लिन चोपड़ा के बारे में इन दिनों जमकर खबरें बनाई जा रही है। शर्लिन फिलहाल रुपेश पॉल की फिल्‍म कामसूत्र 3डी में काम कर रही हैं और इसके लिए उन्‍होंने एक 3डी पोस्‍टर भी जारी किया है।देखें शर्लिन चोपड़ा की कामसूत्र 3डी फिल्‍म की अनदेखी तस्‍वीरेंहालांकि पी7 अपने पाठकों को बताना चाहता है… शर्लिन ने एक सप्‍ताह पहले जारी किया था कामसूत्र 3डी पोस्‍टर

हाल ही में गुगल ट्रेड में टॉप सुर्खियों में रहने वाली भारतीय मॉडल शर्लिन चोपड़ा के बारे में इन दिनों जमकर खबरें बनाई जा रही है। शर्लिन फिलहाल रुपेश पॉल की फिल्‍म कामसूत्र 3डी में काम कर रही हैं और इसके लिए उन्‍होंने एक 3डी पोस्‍टर भी जारी किया है।देखें शर्लिन चोपड़ा की कामसूत्र 3डी फिल्‍म की अनदेखी तस्‍वीरेंहालांकि पी7 अपने पाठकों को बताना चाहता है कि यह पोस्‍टर शर्लिन ने एक सप्‍ताह पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्‍ट किया था लेकिन मीडिया को इस बारे में काफी देरी से पता चला। कामसूत्र का यह पोस्‍टर कुछ इसी तरह से है जैसा की शर्लिन ने अपनी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड की थी।आपको बता दें कि शर्लिन इन दिनों निर्देशक रुपेश पाल की आने वाली फिल्‍म कामसूत्र में काम कर रही हैं और दर्शकों की नजरों में बने रहने के लिए इस फिल्‍म से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी ट्विटर पर पोस्‍ट करती रहती हैं।हालांकि शर्लिन की इसी आदत की वजह से उनके और निर्देशक रुपेश पॉल के रिश्‍तों में खटास भी आ गई थी। बताया जाता है कि शर्लिन ने बिना रुपेश से पूछे इस फिल्‍म का एक वीडियो यूट्यूब पर डाल दिया था जिसके बाद रुपेश ने उन्‍हें फिल्‍म नहीं देने तक की धमकी दे दी थी।खैर अब दोनों के रिश्‍ते फिर से सुधर गए हैं लेकिन शर्लिन का ट्विटर वार जारी है।