शादी की 40वीं सालगिरह पर भावुक हुए बिगबी

0

अपनी शादी के 40 साल पूरे होने पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने शादी की यादों को ताजा करते हुए कहा, ऐसा लगता है जैसे यह एक आम शाम की ही बात हो जब मैंने और जया ने एक बेहद सादे समारोह में शादी करने का निर्णय किया था।

बच्चन (70) ने अपने ब्लॉग पर लिखा, तीन जून 2013 को हमारी शादी के 40 साल पूरे हो गए। जया और मैं 40 साल से शादी के बंधन में हैं। जीवन भर का साथ…

शादी की 40वीं सालगिरह पर भावुक हुए बिगबी

अपनी शादी के 40 साल पूरे होने पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने शादी की यादों को ताजा करते हुए कहा, ऐसा लगता है जैसे यह एक आम शाम की ही बात हो जब मैंने और जया ने एक बेहद सादे समारोह में शादी करने का निर्णय किया था।

बच्चन (70) ने अपने ब्लॉग पर लिखा, तीन जून 2013 को हमारी शादी के 40 साल पूरे हो गए। जया और मैं 40 साल से शादी के बंधन में हैं। जीवन भर का साथ जया से अमिताभ ने जून 1973 में शादी की थी। अभिनेता ने ईश्वर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उसकी अनुकंपा से उन्हें एक बड़ा और प्यारा परिवार मिला।

उन्होंने लिखा, एक आम शाम की ही तरह मैं अपने माता के साथ शहर के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित मालाबार हिल्स गया और बिना किसी शोर शराबे, ताम झाम के परिवार, कुछ दोस्तों और कुछ करीबी मीडिया साथियों की उपस्थिति में शादी की।

बच्चन ने यह भी लिखा, फिल्म जंजीर के दौरान हमने एक दूसरे से वादा किया था कि अगर जंजीर कामयाब होती है तो हम शादी कर लैंगे और आज हमारे परिवार में दो संतानें, तीन नाती-पोती, दामाद, बहू रिश्तेदार और समधी हैं।

जया पहली बार अमिताभ के साथ वर्ष 1972 में फिल्म बंसी बिरजू में दिखी थीं और इसी साल वे बी आर इशारा की एक नजर में दिखी थीं। इन दोनों ने बाद में फिल्म जंजीर में काम किया और उन्होंने निर्णय किया कि अगर फिल्म अच्छा करती है तो वे शादी कर लेंगे। इस रील लाइफ जोड़े ने इसके बाद भी अभिमान, चुपके चुपके और शोले जैसी फिल्में कीं।