शाहीद कपूर, प्रभू देवा से सीख रहें हैं डांस

0

भारत के सबसे सफल और जानेमाने डांसर प्रभू देवा से अभिनेता शाहीद कपूर डांस सिख रहें हैं। वैसे भी हर इंसान के मन में कहीं न कहीं होगा ही की वे प्रभू देवा के साथ थिरकें।  ऐसे तो कई स्टार्स हैं जो प्रभू के साथ डांस कर अपने आपको भाग्यशाली मानते हैं।  

अभिनेत्री सोनाक्षी ने प्रभू के साथ ओ माई गॉड में डांस किया स्ललू भाई ने वांटेड में आदि और इस बार नंबर लगा…

शाहीद कपूर, प्रभू देवा से सीख रहें हैं डांस

भारत के सबसे सफल और जानेमाने डांसर प्रभू देवा से अभिनेता शाहीद कपूर डांस सिख रहें हैं। वैसे भी हर इंसान के मन में कहीं न कहीं होगा ही की वे प्रभू देवा के साथ थिरकें।  ऐसे तो कई स्टार्स हैं जो प्रभू के साथ डांस कर अपने आपको भाग्यशाली मानते हैं।  

अभिनेत्री सोनाक्षी ने प्रभू के साथ ओ माई गॉड में डांस किया स्ललू भाई ने वांटेड में आदि और इस बार नंबर लगा है शाहिद कपूर का। जो प्रभु देवा की बतौर डायरेक्टर आ रही फिल्म ‘रैंबो राजकुमार’ में लीड रोल में हैं. फिल्म के गीत ‘गंदी बात’ में दोनों एक साथ नाचते नजर आएंगे। इससे पहले प्रभु देवा सलमान खान, अनिल कपूर, सोनाक्षी सिन्हा के साथ डांस कर चुके हैं. गंदी बात गाने को प्रीतम बना रहे हैं. शाहिद और प्रभु ने इसके लिए रिहर्सल भी शुरू कर दी है।

अभिनेता शाहीद कपूर ने  प्रभू देवा का कहना है कि ने प्रभू की तारीफ करते हुए कहा कि प्रभू बहुत अच्छे और मंजे कलाकार हैं, वे बहुत अनुशासित हैं।  उनके साथ काम करने का मौका मुझे मिला मैं अपने आपको खुशकिस्मत वाला मानता हूं।

उल्लेखनीय है कि प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रैम्बो राजकुमार’ में शाहिद कपूर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा की भी अहम भूमिका है। ‘रैम्बो राजकुमार’ 29 नवंबर को प्रदर्शित होगी। तो भईया फिलहाल कुछ इंतज़ार करते हैं इस परर्फॉमेंस को देखने के लिए।