संजय का इंतजार करेंगे- राजू हिरानी व विधु विनोद चोपड़ा

0

फिल्मकार राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा जिन्होंने मुन्नाई भाई पर दो फिल्में बनाई है,उनके एक बयान से परदे के मुन्ना को थोड़ी राहत ज़रुर मिलेगी होगी। राजकुमार हिरानी और विधु ने बयान दिया है कि संजय जब जेल से छुच कर आएंगे उस समय मुन्ना भाई की अगली कड़ी बनाएंगें।जैसा कि सभी जानते हैं पिछली दोनों फिल्मों में संजय ने लिड कैरेक्टर किया था और इस फिल्… संजय का इंतजार करेंगे- राजू हिरानी व विधु विनोद चोपड़ा

फिल्मकार राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा जिन्होंने मुन्नाई भाई पर दो फिल्में बनाई है,उनके एक बयान से परदे के मुन्ना को थोड़ी राहत ज़रुर मिलेगी होगी। राजकुमार हिरानी और विधु ने बयान दिया है कि संजय जब जेल से छुच कर आएंगे उस समय मुन्ना भाई की अगली कड़ी बनाएंगें।जैसा कि सभी जानते हैं पिछली दोनों फिल्मों में संजय ने लिड कैरेक्टर किया था और इस फिल्म से उन्हें काफी लोकप्रियता हांसील हुई थी। रील के मुन्ना, रीयल के संदय दत्त को, 19 अप्रैल के दिन खुद को सैरेंडर करना है। संजय दत्त को 1993 मुंबई ब्लास्ट के मामले में 5 साल की सज़ा सुनाई है। जिसमें से संजू ने 18 महींनें की सज़ा पहले ही काट चुके हैं।मुन्ना के फ्रैंचाईज़ीयों का कहना था कि दो दिन पहले संदय ने उन्हें फोन कर बुलाया और कहा कि वे 19 तारीख को खुद को सैरेंडर कर देंगे, सज़ा को पूरी कर ही लौटेंगे। आगे बताया कि संजय का कहना है कि 20 साल से वे इस आरोप को सिर पर लेकर चल रहें हैं, अब वे सज़ा काट कर लौटेंगे, जिससे वे सीधे होकर बिना किसा के दबाव के वे चल सकें।फिल्मकार राजू हिरानी और विद्धु चोपड़ा ने मु्न्ना भाई एम बी बी एस 2003 और लगे रहो मुन्ना भाई 2006 में बनाई थी। इन्होंने कहा कि हम हमारे मुन्ना भाई के लिए अवश्य इंतज़ार करेंगे।राजू और विद्धु का कहना है कि सरकार चाहे तो वे संजय को माफ कर सकती हैं उन्के प्रति विनम्र हो सकती हैं क्योंकि वे अच्छे इंसान हैं और वैसे भी गलत इंसान को दंणिडत किया जाए तो कोई बात भी हो, पर अब वे काफी बदल चुके हैं, तो अगर सरकार चाहे तो थोड़ी तो रहात दे ही सकती है।