नई दिल्ली।। मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के मामले आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। इस फैसले में सबकी निगाहें बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्त पर टिकी रहेंगी। इस फैसले से यह साफ होगा कि क्या फिर से संजय दत्त को जेल जाना पडे़गा? संजय दत्त को वर्ष 2006 में टाडा अदालत ने गैरकानूनी ढंग से एके-56 रखने के जुर्म में 6 साल कैद की सजा सुनाई थी। संजय दत्त हालांकि पहले ही 18 महीने जेल में गुजार चुके हैं। लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट ने टाडा अदालत के फैसले को बरकरार रखा तो दत्त को फिर से जेल जाना पड़ सकता है। 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट केस में अभिनेता संजय दत्त फिलहाल जमानत पर हैं।
12 मार्च 1993 को मुंबई में सिलसलेवार ढंग से हुए 13 बम विस्फोटों में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। साथ ही इन धमाकों की वजह से 27 करोड़ रुपये की संपत्ति भी नष्ट हुई थी। टाडा अदालत ने इस मामले में 12 लोगों को मौत जबकि 20 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस मामले में कुल 129 आरोपियों में से 100 को सजा सुनाई गई थी। फैसले के खिलाफ धमाके के दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी जबकि बरी होने वालों के खिलाफ राज्य सरकार ने अपील की थी। दोनों ही मामलों में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा।
टाडा अदालत ने संजय दत्त को शस्त्र अधिनियम के तहत गैरकानूनी ढ़ंग से 9एमएम की पिस्टल और एके-56 रखने के अपराध में छह साल के कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि अदालत ने संजय को आपराधिक षड़यंत्र रचने के आरोप से बरी कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने 1 नवंबर 2011 से लेकर पिछले साल अगस्त तक लगभग 10 महीने इस मामले की सुनवाई की।